टेल्को कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर कर ली 20 लाख की ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच

अपराध झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। बड़ी खबर झारखंड के जमशेदपुर से आई है, जहां टेल्को कंपनी में स्थायी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है।

गालुडीह के नामदा बस्ती निवासी गोपाल कृष्ण सिंह ने गोलमुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में टेल्को गुलमोहर स्कूल के पीछे क्रॉस रोड नंबर-4 निवासी जगदंबा सिंह और उनकी पत्नी वंदना देवी को आरोपी बनाया गया है।

भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया कि आरोपी दंपती ने खुद को नौकरी लगवाने में सक्षम बताते हुए उनसे संपर्क साधा। 1 जनवरी 2023 से 1 जनवरी 2025 तक अलग-अलग किस्तों में कुल 20 लाख रुपये आरोपी दंपती को दिए गए।

इस दौरान बार-बार आश्वासन दिया गया कि टेल्को कंपनी में स्थायी नौकरी दिलाई जाएगी। लेकिन निर्धारित समय सीमा समाप्त हो जाने के बावजूद न तो नौकरी मिली और न ही रुपये लौटाए गए। जब भुक्तभोगी ने कई बार रकम की मांग की तो टालमटोल किया गया। आखिरकार मजबूर होकर उन्होंने पुलिस का सहारा लिया।

गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से यह साफ हो रहा है कि आरोपी दंपति ने योजना बनाकर रकम वसूली है।

यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि नौकरी की चाहत में लोग किस तरह दलालों और फर्जी वादे करने वालों के जाल में फंस जाते हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों का लेन-देन करने से पहले जांच-पड़ताल अवश्य करें। साथ ही ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को जानकारी दें, ताकि ठगी करने वाले गिरोहों पर अंकुश लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK