विश्वजीत कुमार रंजन
विशुनपुरा (गढ़वा)। पावन मास का पावन पर्व हरितालिका तीज मंगलवार को पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्री विष्णु मंदिर में शाम होते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर मंदिर पहुंचीं! पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। व्रती महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव-पार्वती और श्री विष्णु की आराधना की तथा अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना की।

शाम की आरती में जैसे ही मंदिर की घंटियां बजीं और भक्ति गीतों की गूंज फैली! पूरा वातावरण आस्था और उल्लास से सराबोर हो उठा। व्रतियों ने थाल सजाकर दीप प्रज्ज्वलित किया और पारंपरिक गीत गाते हुए सामूहिक पूजा-अर्चना में भाग लिया। श्री विष्णु मंदिर विकास समिति विशुनपुरा की ओर से तीज व्रत को लेकर विशेष आयोजन किया गया।
समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, उपसचिव प्रभु चंद्रवंशी, मंदिर पुजारी त्रिदीप कुमार मिश्रा, तथा समिति के सदस्य नागेंद्र ठाकुर (छुनु ठाकुर), नवलकिशोर गुप्ता, कृष्णा ठाकुर, शिवकुमार ठाकुर, सचिन गुप्ता, हिमांशु ठाकुर (गोलू) सहित अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति द्वारा लाइट, पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की गई थी। समिति ने बताया कि हर वर्ष तीज के मौके पर इसी प्रकार की व्यवस्था की जाती है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा नहीं हो।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK