
- जनजातीय मामले मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने समीक्षा कर दिए कई निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जनजातीय मामले मंत्रालय (भारत सरकार) के संयुक्त सचिव बृज मोहन प्रसाद ने लोहरदगा में जनजातीय विकास के लिए संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिये। समीक्षा के बाद संयुक्त सचिव ने कहा कि लोहरदगा में जनजातीय के विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। यह जनजातीय बहुल जिला है। शिविर के माध्यम से जनसमस्याओं के निष्पादन में झारखंड कई राज्यों से बेहतर स्थिति में है। समाहरणालय स्थित सभागार में हुई बैठक में उपायुक्त डॉ ताराचंद व जिला की टीम मौजूद थे।
श्री प्रसाद ने कहा कि जिन योजनाओं की प्रगति धीमी है, उन्हें तीव्र गति देने की आवश्यकता है। योजनाएं इस तरह लागू हों, जिसमें प्रत्येक गांव का व्यक्ति जुड़ जाए। पदाधिकारी जो कार्य करें, वह जमीनी स्तर पर दिखाई दे। बाहरी परिदृश्य को बदलने के लिए स्वयं के अंदर परिवर्तन लाना आवश्यक है। जो भी प्रयास करें उसमें अपना सौ फीसदी दें।
इन योजनाओं की समीक्षा की
बैठक में जिला में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पीवीटीजी, टाना भगत के उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं और किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें पीएम जनमन अंतर्गत आवास निर्माण, विद्युत कनेक्शन, छात्रावास निर्माण, शैडो एरिया में मोबाईल टावर लगाये जाने के लिए एनओसी की समीक्षा शामिल है।
छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं, खरीफ फसल बीज का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, विद्यालयों की संख्या, आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या व स्थिति, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एनएचएम की योजना, आयुष्मान कार्ड, मेडिकल वैन यूनिट, आंगनवाड़ी केंद्रों में वर्कर व हेल्पर की उपलब्धता, महिला स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराये गए ऋण की स्थिति, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, वित्तीय समावेशन व बैंकिग सेवाएं, पेंशन योजनाएं, मनरेगा योजनाए, राशन कार्ड व अनाज वितरण की स्थिति, रोड कनेक्टिविटी, जलजीवन मिशन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
प्रगति से कराया सचिव को अवगत
उपायुक्त डॉ ताराचंद ने संयुक्त सचिव को जिला में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। बताया कि टाना भगतों के उत्थान के लिए जिला स्तर पर प्राधिकार समिति गठित है। इसमें विकास योजनाओं से टाना भगतों के लिए योजनाओं को पारित किया जाता है। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिन घरों में पीने का पानी पहुंच चुका है, वहां लाभुकों का जलकर समिति गठित किया जा रहा है।
पीवीटीजी समूह को ससमय पीवीटीजी डाकिया योजना अंतर्गत राशन पहुंचाया जा रहा है। पेयजल की योजनाएं बनाकर उन तक योजनाएं पहुंचायीं जा रही हैं। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को आत्मनिर्भर बनने और उन्हें दूसरे स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में एसटी, एससी को अनुदानित राशि पर योजना का लाभ दिया जा रहा है।
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया
बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप, सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आकाश सिंह, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता अनुप हांसदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनंदा दास चंद्रमौलेश्वर व अन्य उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK