नई दिल्ली। केंद्र सरकार आम लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। इसके तहत मोदी सरकार जीएसटी में बड़े बदलाव की योजना बना रही है। वित्त मंत्रालय के अनुसार यह प्रस्ताव जीएसटी काउंसिल को भेजा जा चुका है। सितंबर में दो दिवसीय बैठक में इस पर निर्णय लिया जाना है। इसके संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में भी दिए।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार 5% और 18% की दो-स्तरीय जीएसटी संरचना का प्रस्ताव कर रही है। वर्तमान में 12% स्लैब में शामिल लगभग 99% वस्तुओं पर टैक्स की दर घटकर 5% हो जाएगी।
इसी तरह 28% स्लैब में शामिल 90% कर योग्य वस्तुओं पर कर की दर 18% हो जाएगी। बताया जाता है कि विलासिता और अहितकर वस्तुओं पर 40% की विशेष दर लागू होगी।
बताते चलें कि वर्तमान में पांच जीएसटी स्लैब हैं। इनमें 0%, 5%, 12%, 18% और 28% शामिल हैं। इन जटिलता को कम करने के लिए सरकार केवल दो मुख्य स्लैब (5% और 18%) पर सोच रही है।
तंबाकू, पान मसाला जैसी विलास और हानिकारक वस्तुओं पर विशेष दर 40% प्रस्तावित है। सरकार “स्वास्थ्य और जीवन बीमा”, “आवश्यक कृषि उत्पाद”, “हस्तशिल्प” जैसी जरूरी सेवाओं और वस्तुओं पर कर दरों में कटौती की योजना बना रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि ये ‘नेक्स्ट-जेनेरेशन जीएसटी सुधार’ दिवाली तक लागू हो जाएंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK