
रांची। हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर खाटूनरेश सहित सभी देवी देवताओं व गुरुजनों को नवीन पोशाक बागा पहनाकर विशेष दिव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर पंचमेवा व विशेष प्रसाद भोग अर्पित किया गया।
विशेष श्रृंगार की सेवा पुनीत अग्रवाल, रितु अग्रवाल, निकुंज अग्रवाल, परी अग्रवाल के द्वारा निवेदित की गई थी। इस अवसर पर यजमान परिवार ने पंचमेवा भोग अर्पित कर बाबा श्याम को प्राकृतिक पंखा डुलाकर अपनी अरदास अर्जी लगाई। इस अवसर पर नवीन अग्रवाल ने भी अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर में हाजरी लगाई।
कोलकाता से मंगाए गए पीला गुलाब, तुलसीदल, रजनीगंधा, मुरूगन, पीला गेंदा, सूर्यमूखी, जिप्सी फूल की मोटी मोटी मालाओं से बाबा श्याम का अनुपम श्रंगार किया गया। मंदिर में सत्यनारायण कथा एवं शालिग्राम पूजन मंदिर के आचार्य द्वारा किया गया।
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा मंदिर में श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सरावगी, पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ नारसरिया, अध्यक्ष गोपाल मुरारका, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, श्यामसुंदर शर्मा, कृष्णा सिन्हा, सौरव अरुण ने संयुक्त रूप से श्री श्याम भोग का भजन गायन किया।
श्री श्याम मंदिर में निर्मित प्रसाद में भंडारे में इडली, नारियल चटनी, उपमा, केसरिया जलेबी, टॉफी का प्रसाद वितरण किया गया। लगभग 2500 से ज्यादा भक्तजनों ने प्रसाद प्राप्त किया।
श्री श्याम भंडारे में पूर्व अध्यक्ष सुरेश सरावगी, पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ नारसरिया, अध्यक्ष गोपाल मुरारका, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, कृष्णा सिन्हा, सौरव अरुण, शालिनी, स्वदेश, स्वर, अरुण, सौरवी, मनीषा, गौरव, माला श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, रतन शर्मा, अनुज मोदी, पवन केडिया, कमलेश, वेद भूषण जैन, राहुल अग्रवाल, कौशल चौधरी, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, संकेत चौधरी, उपेंद्र पांडे सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK