
- सांस्कृतिक धरोहर ही हमारी पहचान : रोहित उरांव
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। बरवाटोली स्थित विधायक कार्यालय में समाज सेवी सह कांग्रेस नेता रोहित उरांव ने करमा पर्व पर पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर का वितरण रविवार को किया। इस अवसर पर रोहित उरांव ने कहा कि आदिवासी सांस्कृतिक धरोहर ही हमारी पहचान है। इसे संजोए रखने की ज़रूरत है। हम आदिवासी अपनी संस्कृति, भाषा, पूजा पद्धति, वेशभूषा से जाने जाते हैं।
श्री उरांव ने कहा कि मांदर वाद्ययंत्र हमारी सांस्कृतिक धार्मिक और सामाजिक पहचान है। इसका उपयोग पर्व, त्योहार, शादी विवाह और धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम प्रत्येक वर्ष लोहरदगा की जनता को पर्व त्योहारों में मांदर, नगाड़े आदि का वितरण करें, ताकि त्योहारों में कोई कमी नहीं रह जाए। कुछ ग्रामीण महंगाई के कारण भी मांदर नहीं ख़रीद पाते हैं।
मौक़े पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, बिरसा उरांव, जलेश्वर उरांव,राजू उरांव, विशाल डुंगडुंग, असलम अंसारी, सुकेंद्र उरांव, हरिदास उरांव, सुकरा उरांव, राजू बखला, काले उरांव, मनराज उरांव, सोहराई उरांव, मनोज उरांव, आशीष उरांव, नारायण उरांव, मुन्नी उरांव, महादेव उरांव, पियर उरांव, सबिता उरांव, मनोज पन्ना, बुद्धिमान उरांव, मुनिया देवी, संदीप पाहन, नकुल उरांव, भंडारी उरांव, सुशील उरांव, शीला उरांव, एतवा उरांव आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK