छापेमारी में बाजार समिति में गार्ड के आवास पहुंचे एसडीएम, हुआ बड़ा खुलासा

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार की मिलावटखोरों और नकली मिठाई के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। तीसरे दिन गुरुवार को उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित 10 मिठाई दुकानों में औचक छापेमारी की।  जहां-जहां सड़ी गली या बदबू दे रही मिठाइयां पाईं गईं, उनको मौके पर ही कूड़े में रखवा दिया। सख्त हिदायत दी कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर परिषद और फूड सेफ्टी ऑफिसर को भी इस मामले में अपने स्तर से अभियान चलाने का निर्देश दिया।

जांच होने तक के लिए सील करा दिया गया

मझिआंव रोड स्थित कृषि बाजार समिति में एक जर्जर भवन में बाजार समिति में काम करने वाले एक गार्ड का आवास था। उसमें औचक छापेमारी कर एसडीएम ने 15.5 क्‍व‍िंटल दोयम दर्जे की मिठाई जब्त की। यद्यपि उक्त छेना रसगुल्ला पैकेट बंद स्थिति में थे, इसलिए उनको नष्ट नहीं करवाया गया। हालांकि लगभग 80 रुपए किलो कीमत के इन रसगुल्लों को प्रथम दृष्टया घटिया दर्जे का मानते हुए उसे मौके पर ही जांच होने तक के लिए सील करा दिया गया।

बाजार समिति सचिव एवं उनके कर्मियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि यह भंडारित मिठाई मनीष प्लास्टिक के प्रोपराइटर मनीष कुमार की है। जब उनसे पूछा गया कि उनकी यह मिठाई यहां के गार्ड के आवास पर चोरी छुपे से छुपा कर क्यों रखी हुई है, तब इसका जवाब बाजार समिति के पदाधिकारी और कर्मचारी नहीं दे पाए।

एसडीएम ने मनीष प्लास्टिक को बाजार समिति में आवंटित दुकान रद्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाजार समिति में दुकान कृषि उत्पादों की खरीद बिक्री के लिए है ना कि नकली मिठाइयों को बेचने के लिए। इसलिए निर्देश दिया गया कि वे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इस दुकान आबंटन को रद्द करने की कार्रवाई करें। दूसरी ओर मनीष प्लास्टिक के यहां से एक दिन पूर्व मिली एक क्‍व‍िंटल अस्सी किलो खराब मिठाई को नगर परिषद के माध्यम से नष्ट और निस्तारित करवा दिया गया।

मझिआंव मोड़ और बस स्टैंड में छापेमारी

एसडीएम में मझिआंव मोड और बस स्टैंड परिसर के चारों ओर स्थित 10 मिष्ठान्न दुकानों में छापेमारी की। इनमें से लगभग आधा दर्जन दुकानों में नकली और खराब हो चुकी मिठाई बड़ी मात्रा में मिली, जिसमें से लगभग 70 किलो मिठाई उन्होंने मौके पर ही नष्ट करवा दी। बस स्टैंड और उसके आसपास जितने भी दोयम दर्जे की मिठाइयां बिकती हुई पाई गईं, उन सबका स्रोत उस परमपुरी प्लास्टिक दुकान से संबंधित था। इसपर कल कार्रवाई की गई थी।

जीएसटी विभाग के अफसर भी हुए रेस

एसडीएम द्वारा गढ़वा में बड़ी मात्रा में यूपी और बिहार से आई मिठाइयों की जब्ती की खबर सुनकर डालटेनगंज से जीएसटी विभाग के वरीय पदाधिकारी भी गढ़वा पहुंचे। उन्होंने इन दुकानदारों की अपने स्तर से जांच शुरू की है कि सार भर में करोड़ों रुपए की मिठाई अन्य राज्यों से लाने वाले ये बड़े कारोबारी कहीं जीएसटी की चोरी तो नहीं कर रहे हैं।

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *