गणपत लाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त के निर्देश पर अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर के विभिन्न कैंटीनों में खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में वर्मा कैंटीन, सृष्टि प्राण प्रवाह, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र, तथा माँ गंगा एंटरप्राइज का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी संस्थानों को निर्देशित किया गया कि खाद्य सामग्री प्रयोग करने से पूर्व उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट, एवं लाइसेंस नंबर की जांच अनिवार्य रूप से करें।
सभी कर्मचारियों को एप्रन, हेडगियर, और ग्लव्स का प्रयोग करना आवश्यक है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। संबंधित सभी इकाइयां खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस अवश्य प्राप्त करें।
सभी कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि खाद्य तैयार करने वाले कर्मचारी स्वस्थ हैं और किसी भी संक्रामक बीमारी से ग्रसित नहीं हैं।
निरीक्षण के दौरान माँ गंगा एंटरप्राइज से हल्दी पाउडर एवं मिक्स मसाला के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए। गुग्गी ने स्पष्ट किया कि यदि रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में कमी या मानकों का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित इकाई पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस निरीक्षण अभियान में कंप्यूटर ऑपरेटर प्रियांशु कुमार एवं सूरज कुमार भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK