
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक बुधवार को हुई। इसमें उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से जिले के लैम्प्स में संसाधन की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
बैठक में सभी पंचायतो में स्थित गोदामों पर चर्चा की गयी। मानक अनुरूप अर्हता वाले लैम्पस को बीज लाइसेंस जल्द से जल्द उपलब्ध कराने और बाकी पंचायतों में जल्द से जल्द लैम्प्स गोदाम खोले जाने एवं प्रशिक्षण देकर बीज वितरण लाइंसेंस देने का निर्देश दिया। जिले में छोटे-छोटे गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए कहा गया।
अधिक से अधिक दुग्ध जिले में उत्पादित हो, उसके लिए डेयरी प्रोडक्शन यूनिट खोले जाने के लिए गव्य विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही, गाय उपलब्ध कराकर डेयरी यूनिट प्रारंभ की जाय, जिसमे सिर्फ दुग्ध ही नहीं, बटर, दही इत्यादि का भी उत्पादन हो जिससे जिलेवासियों को लाभ मिले एवं आर्थिक रूप से मजबूत हो।
नाबार्ड से टिम्बर एवं आम के पौधे की जगह नए पौधे जैसे नाशपाती, ड्रैगन फ्रूट,चाय इत्यादि के उत्पादन के लिए कहा गया। बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, डीडीएम नाबार्ड, गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK