
- अधिक यात्रियों को बैठाने वाले ऑटो चालकों पर भी करें कार्रवाई
- हेलमेट, मोडिफाइड साइलेंसर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाएं
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला परिषद सभाकक्ष में गुरुवार को हुई। बैठक में सांसद ने शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए पूरे शहरी क्षेत्र, पावरगंज-अपर बाजार पथ, पावरगंज से मैना बगीचा, न्यू रोड आदि को जाममुक्त व अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश प्रशासक नगर परिषद को दिया।
सांसद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसमें बिना हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले कम उम्र के किशोर को ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है। परिवहन विभाग लगातार ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करे। प्रखंड मुख्यालयों में भी चेकिंग की जाय। सड़क पर स्टंट करने वाले और मोडिफाइड साइलेंसर वाले दोपहिया वाहनों को जब्त करें।
सीट से अधिक संख्या में यात्रियों को बैठानेवाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई करें। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के लिए ट्रक चालकों का वाहन चालन का लाइसेंस की जांच करें। शराब पीकर वाहन चलाने वाले सभी वाहन चालकों की जांच की जाय। नये सभी जांच नियमित रूप से चलायी जाय।
राष्ट्रीय उच्च पथ, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग अपने-अपने पथों में दुर्घटना संभावित क्षेत्र में स्पीड कम करने के लिए रम्बल स्ट्रिप लगवाएं। घुमावदार संकीर्ण रास्तों से झाड़ियों व बड़े घांसों की कटाई कराएं। झुकी व सूखे पेड़ को वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हटवाएं, ताकि संभावित दुर्घटना को रोका जा सके। लोगों की सुविधा व जागरुकता के लिए साइनेज लगवाएं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने, छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दिए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं से सड़क सुरक्षा समिति को अवगत कराया।
सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। लोगों में ट्रैफिक सेंस और सिविक सेंस उत्पन्न करने की आवश्यकता है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को लोकहित में कार्य करने की आवश्यकता है।
आज की बैठक में उपायुक्त डॉ ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, सदस्य नेसार अहमद, पवन गौतम, मनोज भगत, कुणाल अभिषेक समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी व सभी सदस्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK