- सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान बैडमिंटन टूर्नामेंट
रांची। सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 के फाइनल मुकाबले में क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर ने मुख्यालय-रांची को पराजित कर टीम चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने टीम चैम्पियनशिप के विजेता एवं उप-विजेता को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार ने टूर्नामेंट के अन्य वर्गों के विजयी एवं उप-विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर वरीय सलाहकार (माइनिंग) एके राणा, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

इस टूर्नामेंट के ओपेन मेन सिंगल्स में प्रथम स्थान पर श्रीराम मूर्ति एवं द्वितीय स्थान पर बडी रामचरण रहे। ओपेन मेन डबल्स में प्रथम स्थान पर श्रीराम मूर्ति एवं सुधीर कस्ती की जोड़ी और गौरव कांत एवं राष्ट्रपति कुमार की जोड़ी ने द्वितीय प्राप्त किया।
ओपेन वोमेन सिंगल्स में प्रथम स्थान पर सुश्री विक्टोरिया कुजूर एवं द्वितीय स्थान पर सुश्री बी श्रुति रहीं। ओपेन वोमेन डबल्स में प्रथम स्थान पर श्रीमती टीनामुनि हजारिका एवं सुश्री विक्टोरिया कुजूर की जोड़ी रहीं तथा द्वितीय स्थान पर सुश्री बी श्रुति एवं श्रीमती वंदना थोटे की जोड़ी रही।
इसके अतिरिक्त, वेटरन मेन सिंगल्स में प्रथम स्थान पर एस बसु एवं द्वितीय स्थान पर विवेक सिंह रहे। वेटरन मेन डबल्स में प्रसेनजीत राय एवं अमित कुमार सिंह की जोड़ी और द्वितीय स्थान पर प्रणव जायसवाल एवं विवेक सिंह की जोड़ी रही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK