
रांची। ऑल इंडिया पोस्टल/ आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक रांची जीपीओ में केडी राय व्यथित की अध्यक्षता में 9 अगस्त को हुई। उपस्थित सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन से राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
इसमें तय हुआ कि पेंशन अधिनियम में मनमानी तरीके से संशोधन के खिलाफ और आठवें वेतन आयोग के गठन में अप्रत्याशित विलंब को लेकर 24 अगस्त को फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले रांची जीपीओ में 10 बजे से एक दिवसीय कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा। इसमें झारखंड के जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कन्वेंशन के बाद एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा।
तीसरे फेज में सितंबर के दूसरे सप्ताह में स्थानीय सांसद से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा। चौथे फेज में 20 से 25 सितंबर के बीच इन मुद्दों पर मीडिया को जानकारी दी जाएगी। पांचवें और अंतिम चरण में 10 अक्टूबर को दिल्ली में धरना दिया जाएगा। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
रांची से एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में एमजेड खान, त्रिलोकी नाथ साहू, देवचरण साहू, जय नारायण प्रसाद और राम नरेश पांडे दिल्ली धरना में शामिल होंगे।
बैठक में रंगनाथ पांडेय,रमेश सिंह, जयनारायण प्रसाद, त्रिवेणी ठाकुर, त्रिलोकी नाथ साहू, हसीना तिग्गा,बी बारा, अमिता तिर्की, मो रफी, सुखदेव राम, रामचंद्र प्रसाद, राजेंद्र महतो, रमेश दुबे, डीएन साहू, इसहाक मिंज, सहदेव प्रसाद, दीपक वर्मा, शिबू पाहन आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK