
नई दिल्ली। मां वैष्णो के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब मां का दर्शन करना और भी आसान हो जाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर को एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। पीए मोदी ने कटरा और अमृतसर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की को हरी झंडी दिखाई।
यह वंदे भारत ट्रेन माता वैष्णो देवी मंदिर, कटरा और अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ दोनों राज्यों में बेहतर संपर्क स्थापित हो सकेगा।
इस वंदे भारत ट्रेन में कई अत्याधुनिक सुविधाएं लगी है। ट्रेन में एलईडी डिस्प्ले और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई- बेंगलुरु से बेलगावी, पंजाब के अमृतसर से जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक।
कटरा–अमृतसर वंदे भारत ट्रेन नंबर 26406/26405 एक सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन सिर्फ मंगलवार को नहीं चलेगी। वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी पर होगा।
कटरा–अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 26406 श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी। यह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 26405 अमृतसर से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी और रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कटरा और अमृतसर को जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK