
- सभी पंचायत भवनों में कार्यशाला का आयोजन
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। विश्व स्तनपान सप्ताह-2025 के अंतर्गत 7 अगस्त, 2025 को जिले के सभी पंचायत भवनों में ‘स्तनपान में पिता की भूमिका’ विषय पर आधारित जागरुकता कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर कार्यक्रम हुआ।
कार्यशाला का उद्देश्य समुदाय को इस विषय पर संवेदनशील बनाना था कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य के सुदृढ़ीकरण में केवल माता की नहीं, अपितु पिता की भी सशक्त और संवेदनशील भूमिका होनी चाहिए।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रतिभागियों को स्तनपान के लाभ, समयबद्धता एवं पारिवारिक सहयोग की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी।
यह कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा पूर्वनिर्धारित संशोधित कैलेंडर के अनुसार संचालित किए जा रहे हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर 8 अगस्त 2025 को सैम श्रेणी के बच्चों की स्क्रीनिंग एवं परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे।
साथ ही, प्रखंड मुख्यालयों में स्तनपान पर आधारित पारंपरिक गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके माध्यम से जनजातीय सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
सप्ताह का समापन 11 अगस्त, 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित ‘सप्ताह समापन समारोह’ और ‘शपथ ग्रहण समारोह’ के साथ होगा। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित स्वयं करेंगी। इसमें सप्ताह भर के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सभी संबंधित विभागों एवं फील्ड कर्मियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रमों का आयोजन समन्वयात्मक एवं प्रभावशाली ढंग से किया जाए, ताकि जागरूकता का संदेश समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK