रांची। स्वर्णिम भारत एक्सपो-2025 का समापन सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कला मंडपम हॉल में शनिवार को हुआ। समापन पर आयोजित फेलिसिटेशन सेरेमनी में एक्सपो से जुड़े प्रतिभागियों, सहयोगी संस्थाओं और प्रदर्शनकारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बाबू लाल मरांडी ने कहा कि स्वर्णिम भारत एक्सपो ने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को राष्ट्रीय मंच दिया है। इस तरह के आयोजनों से ना केवल युवाओं को अवसर मिलता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में ठोस कदम भी बढ़ते हैं। यह आयोजन झारखंड के लिए गौरव का विषय है और आने वाले समय में इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाना चाहिए।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि इस एक्सपो में भाग लेने वाले हजारों युवाओं की भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हाथों में है। यहां प्रदर्शित नवाचार, तकनीकी विकास और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि एक्सपो में लगे आकर्षक स्टॉल और प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां यह दर्शाती हैं कि हमारे युवा नई सोच और शोध के माध्यम से भारत को विश्व पटल पर अग्रणी बनाएंगे।
माननीय अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि ये स्टॉल युवाओं को प्रेरित करने और भारत की वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति को दर्शाने वाले रहे।
समापन समारोह में सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन और सरला बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा समेत अन्यान्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस आयोजन पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान ने हर्ष व्यक्त किया है।
आकर्षक स्टॉल पुरस्कार
- विजेता : जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया
- द्वितीय स्थान : इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च
- तृतीय स्थान : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK