
रांची। विधायक क्लब में चौरसिया समाज के तत्वावधान में नाग पूजा, सावन मिलन समारोह सह चौरसिया दिवस महोत्सव का आयोजन विधायक क्लब में 3 अगस्त को किया गया। मुख्य अतिथि विधायक आलोक चौरसिया ने समाज को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। चौरसिया परिवार को आगे बढ़ो और खूब पढ़ो की सीख दी। अंधविश्वास से दूर रहने की सलाह दी।
रांची जिला अध्यक्ष राजेश चौरसिया, महासचिव नंदकिशोर चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत चौरसिया, प्रदेश महासचिव अशोक चौरसिया, प्रदेश संरक्षक राकेश चौधरी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजीत चौरसिया, प्रदेश सचिव संजीव चौरसिया, राजीव चौरसिया, गौतम चौरसिया, संदीप चौरसिया सहित समाज के अन्य लोगों ने बच्चों को शिक्षित बनाने पर विशेष बल दिया गया। अंधविश्वास और नशापान से दूर रहने हिदायत दी।
कार्यक्रम में महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया चौरसिया, उपाध्यक्ष बबीता चौरसिया, महासचिव मंजू चौरसिया, कोषाध्यक्ष मधु चौरसिया, वीणा चौरसिया, रेनू चौरसिया, ब्यूटी चौरसिया सहित हजारीबाग, टंडवा, खूंटी, बड़कागांव एवं डाल्टेनगंज से समाज के लोग उपस्थित हुए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK