
- डालसा ने एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया
लातेहार। झालसा के निर्देश पर डालसा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय में पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, नालसा स्कीम व नये आपराधिक कानून 2023 से संबधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला (मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा मनोज कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट संजय कुमार दूबे, जिला एंव अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सुनील दत्ता द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रट, जेजेबी उत्कर्ष जैन, मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, डीएसडब्लयू अलका हेम्ब्रम, डीसीपीओ रीना कुमारी एवं बार एसोसिएषन के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ षाहदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए कानून में निरंतर किये जा रहे बदलाव व अद्यतन नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। इस प्रकार की कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगी। सीखने की कोई उम्र नहीं होती। इंसान को हर उम्र में सीखना चाहिए और उसे अपने कार्यषैली में उपयोग करना चाहिए।
श्री सिंह ने पोक्सो और जेजे एक्ट पर काम कर रहे पदाधिकारियों को संवेदनशील होने की सलाह दी। कहा कि पोक्सो और जेजे एक्ट के वाद के अनुसंधान में ना तो लापरवाही बरते और ना ही गलती करें। अगर किसी भी बिंदु पर मार्गदर्शन की जरूरत हो, तो कोर्ट में आकर जजों से मार्गदर्शन ले सकते है। उन्होंने पदाधिकारियों से अपील की कि बच्चों के मामले में सर्तक रहें। नियमों का अक्षरतः पालन करें।
कार्यशाला में जिला जज द्वितीय सह विशेष जज पोक्सो संजय कुमार दूबे, जिला जज तृतीय सुनील दत्ता द्विवेदी जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चौरसिया ने पोक्सो एंव जेजे एक्ट पर विशेष जानकारी देते हुए इस अधिनियम में हाल के दिनों में हुए बदलाव पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने पुलिसिया अनुसंधान एवं उससे जुड़ी चुनौतियों के बारे में बात की। प्रशिक्षण ले रहे पदाधिकारियों के सवाल के जवाब भी दिये।
डीएसडब्लयू अलका हेम्ब्रम ने आये दिन बच्चों पर हो रहे शोषण, उनकी तस्करी एंव बाल मजदूरी के बारे में बात करते हुए आजकल की सामाजिक चुनौतियां एवं उनसे निपटने के बारे में बताया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पुलिस पदाधिकारियों को काफी लाभ होगा। उन्हें मामलों के अनुसंधान में काफी सहायता मिलेगी। इस दौरान प्रशिक्षण में मौजूद लोगो का इंट्रेक्षन सेशन भी हुआ, जिसमें सभी ने एक दूसरे का नंबर लेते हुए साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
जिला स्तरीय कार्यशाला में बच्चों से संबंधित सभी विभाग में स्टेक होल्डर्स जिला कल्याण विभाग के पदाधिकारी, प्रोबेशन ऑफिसर, जिला समाजिक सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी, चाइल्ड प्रोटेक्षन ऑफिसर, लीगल प्रोबेशन ऑफिसर, सीडब्लयूसी के सदस्य एवं रिसोर्स पर्सन, जेजेबी के सदस्य एवं रिसोर्स पर्सन, सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पीएलवी आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK