
अफरोज आलम
कांके। रांची जिले के कांके प्रखंड के कोकदोरो स्थित दारुल उलूम हुसैनिया परिसर में जमीयत उलेमा-ए-हिंद का चुनाव हुआ। इस दौरान सर्वसम्मति से नयाटोली-पिरुटोला के मुफ्ती मोईज कासमी को प्रखंड अध्यक्ष, कोकदोरो निवासी हाजी कतीबुल हक को सचिव, मोहम्मद अफरोज आालम कोषाध्यक्ष चुना गया।
चंदवे के मौलाना शहामत अली व कोनकी के मुफ्ती नेजाम हैदर कासमी को उपाध्यक्ष, ओयना के मौलाना मुजफ्फर हुसैन व नगड़ी के हाफिज रमजान अंसारी को सह-सचिव बनाया गया।
मदरसा आलिया अरबिया पतराटोली के मौलाना शहाबुद्दीन, दारुल उलूम अशरफिया पिरुटोला के प्रचार्य मौलाना नैयर इकबाल, हुसीर मदरसा के कारी सोहराब अंसारी, बोड़ेया के मुफ्ति अफरोज कासमी, काटमकुली के मौलाना जाहिद मजाहिरी, सदकनादू के मौलाना अब्दुल हकीम मजाहिरी, नेवरी के हाफिज मुंसफ, सुकुरहुट्टू के मौलाना साबिर हुसैन कार्यकारी सदस्य बनाया गया।
चुनाव को संपन्न कराने में पर्यवेक्षक जमीयत उलेमा-ए-हिन्द झारखंड प्रदेश के नाजिम-ए-आला हजरत मौलाना अब्दुल कय्यूम कासमी व हाजी उमैर की सक्रिय भूमिका रही।
मौके पर मुफ्ती मोहम्मद कमर-ए-आलम कासमी, मौलाना असगर मिस्बाही,कारी शोहैब मौलाना जाहिद, मौलाना तौफिक मजाहिरी, मौलाना शहामत हुसैन कासमी, मुफ्ती उमर फारुक, मौलाना अबुल कलाम आजाद, हाफिज हारुन रशीद, हाफिज आरिफ, मौलाना अहमदुल्लाह नदवी, कारी एनामुल हक, हाफ़िज़ आबिद हुसैन, मुफ्ती शाहिद सहित कई लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK