
- खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएंगे, तकनीकी बाधाओं को दूर करेंगे : सुखदेव भगत
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। लोहरदगा जिला फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 का फाइनल मैच नदिया स्थित मिनी स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इसमें नदिया छात्रावास की टीम ने बीएस कॉलेज की टीम को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता जीत ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि लोहरदगा में खेल क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमलोगों ने खिलाड़ियों को एक मंच देने का कार्य किया है, जहां से वे आगे के स्तर पर खेल सकते हैं। अगर किसी तरह की परेशानी खिलाड़ियों को खेलने में होगी, तो उन तकनीकी खामियों को दूर करने का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि यहां के युवा बुनियादी तौर पर फुटबॉल खेलें। फुटबॉल ओलंपिक खेलों का भी महत्वपूर्ण खेल है, जहां हमारे देश को बेहतर खिलाड़ियों की जरूरत है। यहां के युवाओं में वो प्रतिभा और जुनून है जो खेल में चाहिए होती है।
इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच की शुरुआत कराई। अतिथियों को इस अवसर पर शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ में पदधारी, खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK