
चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)। बड़ी खबर आई है, भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी चुनौती दी है। रविवार को नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा क्षेत्र में विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के ओड़िशा क्षेत्र के करमपदा-रंगरा रेलखंड की है।
नक्सलियों ने आज (3 अगस्त 2025) सुबह रेलवे ट्रैक पर आईईडी बम लगाकर विस्फोट किया, जिसमें रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है।
इस क्षेत्र में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक में एक बैनर भी लगा दिया था। फिलहाल रेलवे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है। क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है, जिससे कि इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सके।
यह घटना ओडिशा-झारखंड सीमा पर करमपदा-रंगरा रेलखंड पर हुई जो चक्रधरपुर रेल मंडल का हिस्सा है। रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। इस हमले से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे कई यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंस गए।
घटना के बाद रेल सेवाओं पर असर पड़ा है। विस्फोट के बाद रेलवे ने सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है, जिससे कई मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों का परिचालन पर प्रभाव पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, यह रेलखंड मुख्य रूप से मालगाड़ियों के लिए उपयोग होता है, लेकिन इसका असर यात्री ट्रेनों पर भी पड़ा। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। ट्रैक की मरम्मत के लिए रेलवे की तकनीकी टीम काम कर रही है।
पुलिस का मानना है कि यह हमला सीपीआई (माओवादी) ने किया है, जो अक्सर रेलवे और सरकारी संपत्तियों को निशाना बनाते हैं। नक्सलियों ने पहले भी चक्रधरपुर मंडल में ट्रैक उड़ाए हैं। बता दें कि इससे पहले 2023 में गोइलकेरा-पोसोइता खंड पर विस्फोट किया था।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24।com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail।com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat।whatsapp।com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK