
चांडिल। शनिवार को चांडिल रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया। दो मालगाड़ियों की टक्कर में 22 डिब्बे बेपटरी हो गए। यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सीएनआई गेट (किलोमीटर-375/22), डाउन लाइन सेक्शन में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार दो माल गाड़ियों के बीच साइड टक्कर हो गई, जिसके चलते एन-बॉक्स के डिब्बे पटरी से उतरकर सड़क किनारे चले गए। हादसे के बाद मुरी लाइन पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है, जिससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसा सुबह 4 बजे हुआ और तुरंत ही राहत व बचाव दल मौके पर पहुंच गए। अच्छी बात यह रही कि लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर स्टाफ सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। तकनीकी टीम ट्रैक को दुरुस्त करने और डिब्बों को हटाने का कार्य कर रही है। साथ ही, दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
प्राथमिक जांच में साइड टक्कर को हादसे का कारण बताया जा रहा है, हालांकि विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी। घटना के बाबत मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि यात्री सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जल्द से जल्द ट्रैक को साफ कर ट्रेन सेवाएं बहाल की जाएंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन और आधिकारिक चैनलों का उपयोग करें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK