जमशेदपुर। जमशेदपुर की कदमा थाना पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कदमा क्षेत्र में कुछ युवक मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर कदमा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को दबोचा।

पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके 3 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहेबगंज निवासी प्रिंस कुमार (21), रवि कुमार (19) तथा पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के निवासी रितेश कुमार नोनिया (19) और तौसीफ शेख (19) के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से कुल 9 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से 5 मोबाइल पहले आरोपी से और शेष 4 मोबाइल उसके साथियों से बरामद किए गए।
एसएसपी पीयूष पांडे ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि ये युवक विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर मोबाइल चोरी करते थे। आने वाले दिनों में कदमा में लगने वाले गणेश पूजा मेले में भी ये बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस की सक्रियता से इनके मंसूबे ध्वस्त हो गए।
उन्होंने बताया कि फिलहाल चारों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी खंगाली जा रही है। एसएसपी ने कहा कि मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चला रही है।
साथ ही, उन्होंने आम जनता से अपील की कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK