सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश : उपायुक्त

झारखंड
Spread the love

  • जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

गणपत लाल चौरस‍िया

गुमला। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक 11 अगस्‍त को हुई। इसमें जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अपने-अपने विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति और चुनौतियों की विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए समयबद्ध होकर कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी नियमित रूप से बैठक आयोजित कर कार्यों की प्रगति पर नजर रखी जाए। आपसी सहयोग से उक्त समस्याओं का समाधान किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर का नियमित निरीक्षण किया जाए। आवश्यक सुधार कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए। जिन जगहों पर बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहां यथाशीघ्र बिजली, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यों को 15वें वित्त की राशि से पूर्ण किया जाए।

बैठक के दौरान उपायुक्त गुमला ने अन्य कई बिंदुओं पर भी उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने और आम जनों को इसके बारे में जागरूक करने की बात कही। साथ ही छूटे हुए लोगों की सिकल सेल जांच पूर्ण की जाए।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे एएनएम, आशा दीदी और सहिया के साथ नियमित बैठकें आयोजित करें। साथ ही 31 अगस्त तक टीबी मुक्त भारत के लिए सक्रिय रूप से कार्य किए जाने की बात कही गई।

बैठक में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिले में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लंबित भवन निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। सैम बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए आगामी तीन महीने तक विशेष अभियान चलाकर कार्य किये जाने  की बात कही गई।

कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सरना घेराबंदी, साइकिल वितरण योजना और मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत लाभुकों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बच्चों के एनपीसीआई मैपिंग कार्य में तेजी लाने की भी बात कही गई।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लक्ष्य की भी समीक्षा की गई। ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना की भी विस्तृत समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में कहा गया कि बारिश के कारण घर क्षतिग्रस्त होने या घर में पानी भर जाने की स्थिति में लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर आश्रय दिया जाए। फील्ड वर्कर्स आमजनों की मदद के लिए सक्रिय रूप से काम करें। साथ ही आपदा से बचाव के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे आमजनों को जागरूक और सुरक्षित रखा जा सके।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बच्चों के एनपीसीआई मैपिंग में आ रही समस्या के बारे में बताया गया। इस संबंध में उपायुक्त ने एलडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए एनपीसीआई मैपिंग पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिया।

बैठक के दौरान प्रखंड स्तरीय जन शिकायत निवारण दिवस के संबंध में भी समीक्षा की गई। इसमें कहा गया कि शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर तय समयसीमा के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को बताया गया कि जिन शिकायतों को प्रखंड अथवा अंचल स्तर पर निष्पादित किया जा सकता है, उसे यथाशीघ्र निस्तारण करते हुए सही रिमार्क के साथ गूगल शीट पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।

अबुआ आवास योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वर्ष 2023-2024 के अबुआ आवास के काम को शीघ्रता से पूर्ण करें। पहली किस्त की राशि प्राप्त होने के उपरांत भी अब तक प्लिंथ स्तर का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि तय लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस संबंध में सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि निरीक्षण कर कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए। प्रधानमंत्री जनमन योजना की भी समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत सभी लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।

बैठक के क्रम में मनरेगा योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। जॉब कार्ड, मानव दिवस कार्यों में महिला भागीदारी, समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी को निर्देशित किया कि जिले में संचालित समस्त योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। आपसी समन्वय, सतत निगरानी और नियमित समीक्षा के साथ ही योजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए।

इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ चैनपुर, एसडीओ बसिया सहित सभी विभागीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *