विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जिला के कल्याणपुर स्थित वीडी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ हुई।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन मदन चंद्रवंशी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। उन्होंने बच्चों को ईमानदारी, अनुशासन और परिश्रम के महत्व से अवगत कराते हुए राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाने की प्रेरणा दी।
स्कूल के निदेशक हरि राज ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनकर समाज और देश की प्रगति में योगदान देना है। उन्होंने विद्यार्थियों से देश की एकता, अखंडता और गौरव को बनाए रखने का संकल्प लेने की अपील की।
प्रधानाचार्य अजीत कुमार पांडे ने कहा कि हमें उन वीर सपूतों को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष किया और अपनी जान न्योछावर कर दी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज़ादी की रक्षा करना और देश को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में ईशा कुमारी, रेनू कुमारी, कृति कुमारी और आकृति कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविताओं, भाषणों और देशभक्ति गीतों ने सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर स्कूल के पुष्पा कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के सामूहिक गायन और मिठाई वितरण के साथ हुआ। पूरे आयोजन के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा स्कूल परिसर गूंज उठा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK