
- स्वदेशी का संकल्प लेकर इसे घर-घर तक पहुंचाए : महेश पोद्दार
रांची। अगस्त क्रांति के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में सोमवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय के सभागार में स्वदेशी शंखनाद का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर वर्तमान परिवेश में स्वदेशी को घर-घर तक पहुंचाने के लिए स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया। इसका उद्देश्य स्वदेशी संकल्प को घर-घर तक पहुंचना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के 100वीं वर्ष को इस पीढ़ी देखना है। इस देश को स्वावलंबी बनाना है। इसकी शिक्षा देश के प्रधानमंत्री ने हम सभी को दी है। उन्होंने स्वदेशी के लिए संकल्प करने का घर-घर जाकर सूची बनाने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर ने कहा कि हमें अपने उपयोग में आने वाली सभी वस्तुओं की सूची बनाकर स्वदेशी सामग्री की खरीदनी करनी होगी। स्वदेशी सामग्रियों का इस्तेमाल करेंगे तो इसका फायदा देश को ही होगा।
स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि हमें छोटा सा ध्यान करना है कि जब भी हम दुकान पर जाएं, दुकानदार से पूछे कि जो सामान दे रहे हैं यह विदेशी सामग्री तो नहीं है। उसके बाद ही सामग्री की खरीदारी करें।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक गोपाल पाठक ने कहा कि हमें ब्रांडेड सामान खरीदने की स्वतंत्रता तो है, पर हमें अपने आचरण को भी ब्रांडेड बनाने की आवश्यकता है। मौके पर विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को प्रभु श्री राम और हस्तकला से बनी हुई मंदिर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के विजय छापरिया, प्रकाश हेतमसरिया, सत्य प्रकाश पांडे, सरला बिरला विश्वविद्यालय के पूर्व सचिव सह डीन विजय कुमार सिंह, कुलसचिव श्रीधर डांडीन, अंचल तिवारी, आलोक प्रमार, राधिका सिंह, देवंती कुमारी, ब्रजेश कुमार, हिमांशु, आशुतोष द्विवेदी, प्रशांत कुमार, प्रवीण कुमार, रविंद तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK