श्री गणेश पूजा समिति की गंगा आरती में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। श्री कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित शहीद भगत सिंह चौक में श्री कृष्णा नगर कॉलोनी युवक संघ श्री गणेश पूजा समिति में पुजारी रविन्द्र नाथ शर्मा ने गणेश वंदना के साथ विधि विधान से सिद्धि विनायक श्री गणेश जी की पूजा की। पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पंडाल के कपाट खुलते ही भारी संख्या में श्रद्धालु गणपति बप्पा के दर्शन के लिए उमड़ पड़े।

शाम 7.30 बजे से रात 8.30 बजे तक जोहार स्वर्णरेखा नमामि स्वर्णरेखा (रामदूत) के पीयूष पाठक एवं उनके साथियों द्वारा भव्य गंगा आरती की गई। उनकी टीम ने शंख, चंवर, मोर पंख, डमरू और नृत्य के साथ आरती कर वहां सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने सपरिवार शामिल होकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। प्रसाद ग्रहण किया।

एसडीओ ने श्री गणेश पूजा समिति को शुभकामनाएं देते हुए कारीगरों द्वारा बनाए गए पंडाल की तारीफ की। गणपति बप्पा की मूर्ति के प्रति उनका विशेष आकर्षण रहा। इस मौके पर समित के सदस्यों द्वारा समाज के हरविंदर सिंह बेदी, नरेश पपनेजा, अश्विनी सुखीजा, अरुण जसूजा एवं रोटी बैंक के विजय पाठक को चुन्नी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

गुरुवार को रात्रि नौ बजे से मध्यरात्रि एक बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्री दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा ने गणेश वंदना भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। ज्योति अरोड़ा,पवन मनुजा और सुरजीत मुंजाल और एनी मिढ़ा ने “एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि, गजेशानाय भालचन्द्राय श्रीगणेशाय धीमहि…” और “घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो…” एवं “रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति, आपकी मेहरबानी हमें चाहिये …” एवं “गणपति बाप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया…” जैसे कई भजन गाकर श्रद्धालुओं को खूब झूमाया। मौके पर समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया।

समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि 29 अगस्त को प्रातः 9 बजे हवन पूजा कराई जाएगी। संध्या 4 बजे शहीद भगत सिंह चौक पूजा पंडाल से ढोल नगाड़े और सैकड़ो बप्पा के भक्तों के साथ गणपति बप्पा की भव्य विसर्जन यात्रा धूम-धाम से निकाली जाएगी, जो रातु रोड, न्यू मार्केट, महावीर चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से होकर हुए बड़ा तालाब पहुंचेगी, जहां गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन होगा।

गंगा आरती और भजन संध्या में समिति के सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, कनिष गाबा, कुणाल धमीजा, रुद्र गिरधर, करण अरोड़ा, गीतांशु गांधी, गीत सचदेवा, जतिन मिढ़ा, साहिल सरदाना, पीयूष मिढ़ा, आयुष गांधी, वंश अरोड़ा, राकेश घई, अमन डावरा, ऋषभ शर्मा, हर्षित बजाज समेत अन्य की विशेष भागीदारी रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *