पलामू। राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हुसैनाबाद के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर के विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रर्दशनी लगायी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय हुसैनाबाद, के प्राचार्य ए रुम्मी, विशिष्ट अतिथि एसआई नर्वदेश्वर सिंह, बीआरपी विनय कुमार सिंह, सीआरपी विनय सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सुग्रीव राम थे। मौके पर इसी विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षिका पुष्पा कुमारी भी थीं।
कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने किया। बच्चों द्वारा लगाये गये सभी स्टॉलों का मुआयना किया। बारी बारी से बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया। यहां 18 स्टॉल थे। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी अंदर छिपी प्रतिभा दिखाई।

प्रियांशु कुमार वाटर प्यूरीफायर, शिवम कुमार स्मार्ट हाउस, अमित कुमार माइक्रोस्कोप, पियूष कुमार थ्रीडी होलोग्राम, कुंज कुमार मॉडर्न हाउस, कार्तिक रॉकेट, ओम प्रकाश डाइजेस्टिव सिस्टम, अमरजीत कुमार कूलर, दीपक बल्ब, शिफा प्रर्दूषण रहित गांव, प्रिंस कुमार स्कूल का लूक, बिट्टू इसरो द्वारा तैयार चंद्रयान तीन, संतोष कुमार माई हाउस, सोमू कुमार, पर्यावरण प्रदूषण, अनुराग कश्यप कूलर, सत्यम सोलह सिस्टम, प्रार्थना कुमारी पोषक आहार का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि ही निर्णायक मंडल की भूमिका में थे। बिट्टू कुमार वर्ग आठ चंद्रयान तीन को प्रथम, पियूष कुमार वर्ग सात थ्री डी होलोग्राम को द्वितीय, प्रियांशु कुमार वर्ग आठ वाटर प्यूरीफायर को तृतीय, सोमू कुमार पर्यावरण प्रदूषण को चतुर्थ घोषित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
बीआरपी और सीआरपी ने कहा कि बच्चों का प्रर्दशन उम्दा है। इससे साबित होता है कि इनके अंदर वैज्ञानिक समझ है। मुख्य अतिथि प्राचार्य ए रुम्मी ने कहा कि विज्ञान प्रर्दशनी एक मंच है, जहां छात्र विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं पर आधारित छात्र अपने कार्यों का प्रदर्शन करते हैं।
धन्यवाद प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता, जुबैर अंसारी, सुषमा पांडेय, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, रश्मि प्रकाश, कम्प्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार मेहता उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK