पांच नाबालिगों को रेस्क्यू कर सौंपा गया परिवार को, जानें थी किस शहर में

झारखंड
Spread the love

गणपत लाल चौरसिया

गुमला। जिले के पांच नाबालिग बच्चों को विभिन्न राज्यों से रेस्क्यू कर सकुशल वापस लाकर उनके परिवार को सौंपा गया। इनमें एक बालक और चार बालिकाएं शामिल हैं। ये सभी बच्चे बसिया, रायडीह, गुमला, जारी, बिशुनपुर एवं कामडारा प्रखंड से संबंधित हैं।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अमर कुमार ने बताया कि उक्त सभी नाबालिगों को दिल्ली, छत्तीसगढ़, जयपुर एवं पश्चिम मिदिनीपुर से मुक्त कराया गया है। उक्त सभी बच्चे बाल श्रम और बाल तस्करी का शिकार हो गए थे, जिन्हें स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सुरक्षित रूप से वापस लाया गया। गुमला आने के उपरांत सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उन्हें उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को शिक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि वे भविष्य में किसी प्रकार के शोषण का शिकार न हों सकें। साथ ही, आवश्यकता अनुसार उक्त बच्चों की देखभाल एवं पुनर्वास के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने आमजन से अपील की कि यदि किसी भी बच्चे के साथ शोषण या कठिन परिस्थिति की जानकारी मिलती है, तो तत्काल इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें, ताकि बच्चों को समय पर सहायता और सुरक्षा प्रदान की जा सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK