
रांची। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350 वें गुरता गद्दी दिवस और सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब और भाई मति दास, भाई सती दास एवं भाई दयाला सिंह की 350वीं शहादत को समर्पित असम के गुरुद्वारा श्री धुबड़ी साहिब से आरंभ शहीदी नगर कीर्तन जिसका अंतिम पड़ाव पंजाब में स्थित श्री अनंदपुर साहिब है।
वहां जाने के क्रम में आज रांची के मेन रोड स्थित सर्जना चौक रात दस बजे पहुंचा, जहां पहले से मौजूद गुरु सिंह सभा मेन रोड एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा समेत शहर के अन्य गुरुद्वारों की साध संगत ने नगर कीर्तन का गर्मजोशी एवं श्रद्धाभाव से स्वागत किया।
यहां से पांच प्यारों की अगुआई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब और गुरु गोबिंद सिंह एवं गुरु तेग बहादुर साहिब जी के अस्त्र – शस्त्रों वाले वाहन को शबद कीर्तन के बीच गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड लाया गया।
रास्ते भर गुरुनानक सत्संग सभा की कीर्तन मंडली की गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा एवं सुरजीत मुंजाल ने “तिलक जंञू राखा प्रभ ताका कीनो बडो कलू महि साका…” और “गुर तेग बहादुर सिमरिये घर नौ निध आवे धाये सब थाई होए सहाय…” एवं “हक हक आगाह गुरु गोबिंद सिंह शाहे शाहान शाह गुरु गोबिंद सिंह…” व “देह शिवा वर मोहे इहे, शुभ करमन ते कबहु न टरों…” जैसे कई शबद गायन कर शहर के वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर गुरु सिंह सभा मेन रोड गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया। गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया।
शहीदी नगर कीर्तन में गुरुनानक सत्संग सभा के अर्जुन देव मिढ़ा, महेश सुखीजा, सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा,विनोद सुखीजा, हरीश मिढ़ा, हरजीत बेदी, अश्विनी सुखीजा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री, बसंत काठपाल, लक्ष्मण दास मिढ़ा, मोहन लाल काठपाल, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, पंकज मिढ़ा, सूरज झंडई, करण अरोड़ा, अमन डावरा, नीरज सरदाना, अजय मुंजाल, राकेश गिरधर, नीतू किंगर, ममता थरेजा, मनोहरी काठपाल, ममता सरदाना, बबीता पपनेजा, सुषमा गिरधर समेत अन्य शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK