डीएवी स्पोर्ट्स–2025 का समापन, विजेता पुरस्‍कृत

झारखंड खेल
Spread the love

पिठोरिया। कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में डीएवी स्पोर्ट्स–2025 का समापन समारोह 27 अगस्‍त को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में (अंडर-14, 17 एवं 19 वर्ग) के छात्र-छात्राओं ने हॉकी एवं योग जैसी प्रतिस्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  ज्योत्सना सिंह (अपर सचिव, शहरी विकास और आवास) की उपस्थिति थी।

मुख्‍य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व को निखारने के साथ ही साथ हमारे आत्मविश्वास, दृढ़ता और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सशक्त माध्यम है।

विद्यालय की प्राचार्या किरण यादव ने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम छात्रों में छिपी प्रतिभाओं को परख कर उन्हें निखारने का प्रयास करते हैं। उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करते हैं।

इस अवसर पर विभिन्न डीएवी विद्यालयों से आए खेल शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी,  अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

हॉकी (बालिका वर्ग)

अंडर-19 विजेता-डीएवी सिमडेगा, सीधा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित
अंडर-17 विजेता-डीएवी आरा कुज्जू, उपविजेता-डीएवी टी सी आई, गोविंदपुर
अंडर-14 विजेता-डीएवी आरा कुज्जू, सीधा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित।

बालक वर्ग (हॉकी)

अंडर-14 विजेता-डीएवी बुंडू उपविजेता-डीएवी आरा कुज्जू
अंडर-17 विजेता-डीएवी बुंडू, उपविजेता-डीएवी खूंटी
अंडर-19 विजेता-डीएवी सिमडेगा, उपविजेता-डीएवी टीसीआई, गोविंदपुर,

योग (बालक वर्ग–टीम प्रतियोगिता)

अंडर-14 विजेता-डीएवी कुसुंडा, उपविजेता-डीएवी भंडारकोला, देवघर
अंडर-17 विजेता- डीएवी बिस्तर बिष्टुपुर, उपविजेता-डीएवी सरिया
अंडर-19 विजेता-डीएवी कैनारी हिल, हजारीबाग, उपविजेता-डीएवी झिंकपानी

योग (बालिका वर्ग–टीम प्रतियोगिता)

अंडर-14 विजेता-डीएवी कुसुंडा, उपविजेता-डीएवी देवघर
अंडर-17 विजेता-डीएवी कुसुंडा, उपविजेता-डीएवी स्वांग
अंडर-19 विजेता-डीएवी स्वांग, उपविजेता-डीएवी सीजुआ

योग बालक वर्ग

अंडर-14 विजेता-डीएवी देवघर, उपविजेता-डीएवी चाईबासा
अंडर-17 विजेता-डीएवी बिष्टुपुर, जमशेदपुर, उपविजेता- डीएवी लोहरदगा
अंडर-19 विजेता- डीएवी कैनारी हिल, हजारीबाग, उपविजेता- डीएवी गढ़वा

योग बालिका वर्ग

अंडर-14 विजेता- डीएवी कपिलदेव, रांची, उपविजेता- डीएवी देवघर
अंडर-17 विजेता-डीएवी बिष्टुपुर, जमशेदपुर, उपविजेता- डीएवी गढ़वा
अंडर-19 विजेता-डीएवी डीएवी कैनारी हिल, हजारीबाग, उपविजेता- डीएवी झिंकपानी।

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK