रांची। मिशन ब्लू फाउंडेशन आई3 फाउंडेशन और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव में 16 बड़े प्रस्ताव पर सहमति बनी है। कॉन्क्लेव में इनक्यूबेशन सेंटर, आदिम जनजाति के संरक्षण एवं हॉकी पर फोकस रहा।
कॉन्क्लेव के दौरान कई समझौता ज्ञापन भी हुए और बेहतर भविष्य के लिए साझा प्रयासों का संकल्प लिया गया। जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी एमओयू का काम होगा। कॉन्क्लेव में वक्ताओं ने कहा कि सीएसआर गतिविधियों के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ठोस बदलाव लाया जा सकता है।

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड का इस्तेमाल हमेशा जन हित में होना चाहिए। जरूरतमंद लोगों तक सीएसआर का लाभ पहुंचे, इसका प्रयास हो।
झारखंड को सीएसआर फंड की जरूरत है। कई ऐसे क्षेत्र जहां पर फंड की कमी की वजह से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है। कॉर्पोरेट कंपनियों के आग्रह होगा कि अछूते क्षेत्रों पर भी फोकस करते हुए अपने फंड का इस्तेमाल करें।
मिशन ब्लू फाउंडेशन के निदेशक डॉ पंकज सोनी ने कहा कि कॉन्क्लेव में कई कॉर्पोरेट कंपनियों और एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसका मुख्य उद्देश्य सतत विकास और जनजातीय कल्याण को लेकर कॉर्पोरेट एवं शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करना रहा था, जो आने वाले भविष्य में दिखेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK