
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। सदर अनुमंडल क्षेत्र में मिलावटी मिठाई को लेकर लगातार 5 दिनों से अभियान जारी है। एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि मिलावट का खेल केवल त्यौहार में ही नहीं, बल्कि साल भर चलने की आशंका है। यह भी आशंका है कि यह सिर्फ मिठाई तक सीमित नहीं है, अन्य खाद्य वस्तुओं में भी मिलावट का कारोबार चल रहा होगा।
संजय कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र के नागरिक अब किसी भी प्रकार की मिलावटखोरी से संबंधित शिकायतें सीधे व्हाट्सएप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 6203263175 नंबर जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस नंबर पर सिर्फ व्हाट्सएप मैसेज ही करें।
एसडीएम ने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। हाल ही में रक्षाबंधन के दौरान मिठाइयों की जांच के अभियान से स्पष्ट हुआ है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थों का प्रचलन है। इस आधार पर यह आशंका भी है कि यहां नकली घी, तेल, मसाले, उर्वरक आदि का कारोबार भी सक्रिय हो।
एसडीएम ने नागरिकों से अपील की कि अपने इर्द-गिर्द मिलावटखोरी की किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की फोटो, वीडियो या अन्य विवरण इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से भेजें। आपकी सक्रियता, सतर्कता और सहयोग से गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के मिलावटखोर हतोत्साहित तो होंगे ही दंडित भी होंगे। प्राप्त सूचना पर जांच के बाद नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK