उत्तरकाशी में बादल फटाः बाढ़ में 4 लोगों की मौत, कई लापता, यहां देखें वीडियो

अन्य राज्य देश
Spread the love

उत्तराखंड। बड़ी और दुखद खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सामने आई है, जहां एक बड़ा हादसा हुआ है। गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में आज (मंगलवार) बादल फटने से एक नाले में अचानक बाढ़ आ गई।

नाले का पानी और मलबा इतनी तेज़ी से नीचे की ओर आया कि कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है।

इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता हो गए हैं। वहीं इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। बादल फटने की खबर मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, राजस्व और आर्मी की टीमें मिलकर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, ‘धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।’

इस हादसे के बाद गंगोत्री धाम का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुका है। धराली में जलस्तर बढ़ने से बाज़ार और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पिछले कुछ समय में इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

यहां देखें वीड‍ियो

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *