पिठोरिया। नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विकास मोड़ के समीप और कांके रोड स्थित चांदनी चौक के सामने ‘जागो भारत’ नुक्कड़ नाटक किया। इसके माध्यम से लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने, स्वाधीनता और सशक्त भारत के निर्माण में आज के युवाओं को जागरूक करने का कार्य किया। देश की अखंडता, शांति, धर्मनिरपेक्षता और रोजगार पर आधारित जन जागृति की मुहिम स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर पूर्ण हुई।
प्राचार्या किरण यादव ने बच्चों और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक आधुनिक समाज के अंतर्विरोधों और मुखालफत का माध्यम है। यह एक शक्तिशाली उपकरण है, जिसका उपयोग सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देने, जागरूकता बढ़ाने और समुदायों को एक साथ लाने के लिए किया जा रहा है। अभिभावकों के द्वारा स्कूल की इस पहल का स्वागत किया। नुक्कड़ नाटक को पसंद भी किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK