
- बाल कांवड़ यात्रा का किया गया आयोजन
रांची। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति एवं माहेश्वरी महिला चौपाल के संयुक्त तत्वावधान में 3 अगस्त को बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 4 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 71 बाल कांवड़ियों ने भाग लिया।
द्वारिकाधिश मंदिर में पांच पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सभी कांवड़ों की प्रारंभिक पूजा अर्चना के साथ यात्रा की शुरुआत द्वारिकाधीश मंदिर (गाड़ीखाना चौक) से हुई। यह कार्टसराय रोड, बखरी बाजार दुर्गा मंदिर, बारूद दुकान चौक, बड़ालाल स्ट्रीट, सेवा सदन पथ होते हुए लक्ष्मीनारायण मंदिर (गणेश नारायण साबू चौक) पर समाप्त हुई।
यहां बाल कांवड़ियों ने श्रद्धा भाव से शिवालय में पंक्तिबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बेलपत्र, पुष्प और चंदन अर्पित कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से भगवान की आरती की।
पूजन के उपरांत माहेश्वरी भवन में सभी बच्चों को प्रसाद एवं अल्पाहार का वितरण आयोजन समिति द्वारा किया गया। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण, रांची की ओर से बकरी बाजार दुर्गा मंदिर के समीप बाल कांवड़ यात्रा का स्वागत किया गया। सभी कांवड़ियों को जूस वितरित किया गया।
इस आयोजन में झारखंड-बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राजकुमार मारू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू, झारखंड बिहार माहेश्वरी महिला समिति की सचिव संगीता चितलांगिया, रांची सभा अध्यक्ष किशन कुमार साबू, सचिव नरेन्द्र लाखोटिया, माहेश्वरी महिला अध्यक्ष श्रीमती भारती चितलांगिया, सचिव बिमला फलोर, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा, मनोज गोयल, बसंत लाखोटिया, श्यामसुंदर बिहानी मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त श्यामसुंदर पेड़ीवाल, अंकुर डागा, मनोज काबरा, सुरेश सारड़ा,बसंत बियानी, रंजय चितलांगिया, मुकेश चितलांगिया, राजकुमार चितलांगिया, कृष्ण डागा, दीपक मारु, वासुदेव भाला, श्रीमती विजयश्री साबू, श्रीमती सरिता लाखोटिया, रंजू मालपानी, लक्ष्मी चितलांगिया, सरोज राठी, दुर्गा बाहेती, श्री माहेश्वरी सभा, महिला समिति एवं महिला चौपाल के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती संगीता चितलांगिया, श्रीमती सुमन चितलांगिया, श्रीमती संगीता सारडा चितलांगिया,रेणु फलोड़, शशि डागा, ममता डागा, रश्मि मालपानी, शारदा लड्डा, उषा डागा, किरण बियानी, पूनम राठी, विनिता चितलांगिया, नीरज चितलांगिया, विभोर डागा, रुपेश काबरा का विशेष योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK