- हेमंत सोरेन के नेमरा स्थित निवास पर बड़ी संख्या में रिश्तेदार एवं आगंतुक पहुंचे
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेमरा, रामगढ़ स्थित आवास में 15 अगस्त सुबह से ही उनके रिश्तेदारों एवं आगंतुकों का पहुंचना प्रारंभ हो गया। मुख्यमंत्री, विधायक बसंत सोरेन सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों और ग्रामवासियों ने नेमरा स्थित ठेका नाला घाट पर स्थानीय रीति-रिवाज एवं परम्परा के अनुरूप स्मृति शेष-राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का ‘दशकर्म’ संस्कार के सभी विधानों को पूर्ण किया।
संस्कार भोज की तैयारी लगभग पूरी
स्मृति शेष-राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं इस संबंध में की जा रही सभी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं। अधिकारियों द्वारा नेमरा के आस-पास क्षेत्र में बेहतर विधि-व्यवस्था का संधारण किया गया है।
पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई
संस्कार भोज में सम्मिलित होने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इस निमित्त पंडालों में पर्याप्त संख्या में टेबल-कुर्सियां, पंखा, लाइट सहित सभी जरूरी व्यवस्था की गई है। सुगम आवागमन तथा वाहन पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था की गई है।
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK