सीसीएल की चंद्रगुप्ता ओसीपी जल्द होगी शुरू : सीएमडी

झारखंड
Spread the love

  • निलेन्‍दु कुमार सिंह ने रांची के गांधीनगर में किया ध्‍वजारोहण
  • कंपनी में स्वतंत्रता दिवस हर्ष एवं उल्‍लास के साथ मनाया गया

रांची। सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने रांची के गांधीनगर कॉलोनी स्थित महात्‍मा गांधी क्रीड़ागन में ध्‍वजारोहण किया एवं सलामी दी।

इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, मुख्य सर्तकता अधिकारी पंकज कुमार, सीआईएसएफ की डीआईजी श्रीमती अनुराधा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, श्रमिकसंघों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर सीएमडी ने सुरक्षा बलों एवं विद्यार्थियों के परेडों का निरीक्षण भी किया।

सीएमडी ने कंपनी की उपलब्‍ध‍ियों का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले साल सीसीएल ने उत्पादन और प्रेषण में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। टैक्‍स देने से पहले 5,400 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ अर्जित किया और 96% ग्रेड कंफर्मिटी दर्ज की। उन्होंने बताया कि 20 मेगावाट (पिपरवार) और 4 मेगावाट (गिरिडीह) संयंत्र से उत्पादन हो रहा है।

सीएमडी ने कहा कि सीसीएल में केबीपी ओसीपी का संचालन प्रारंभ हो चुका है। चंद्रगुप्ता ओसीपी जल्द शुरू होगी। आने वाले वर्षों में 14.5 एमटी क्षमता की 5 नई वाशरियां लगाई जाएंगी। न्यू कथारा कोकिंग कोल वाशरी को कोल इंडिया की पहली बीओओ परियोजना बताया, जिस पर 380 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

सीएमडी ने कहा कि सीसीएल ने ‘हाईवाल माइनिंग’ तकनीक मियावाकी पद्धति से पौधारोपण, ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम, फॉग कैनन, और इको-फ्रेंडली कोल हैंडलिंग प्लांट जैसी पहलें अपनाई हैं। खदान जल से 2.4 लाख लोगों को पेयजल और सिंचाई की सुविधा मिल रही है।

सीएमडी ने बताया कि ‘नन्हा सा दिल’ योजना से 45,000 बच्चों की हृदय जांच होगी और 500 बच्चों की निःशुल्क सर्जरी होगी। सीसीएल की खेल अकादमी कैडेट्स ने 1,800 से अधिक पदक जीते हैं, जिनमें 15 अंतर्राष्ट्रीय पदक शामिल हैं। कोल इंडिया रांची मैराथन और माइनिंग टूरिज्म को झारखंड की नई पहचान के रूप में सराहा गया।

अंत में श्री सिंह ने सीसीएल परिवार के परिश्रम, समर्पण और ईमानदारी को सलाम करते हुए सभी से सुरक्षा, पारदर्शिता और सतत विकास के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

सीसीएल के सुरक्षा जवानों, सीआईएसएफ, एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न स्कूल के बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएवी गांधीनगर, केन्‍द्रीय विद्यालय एवं ज्ञानोदय स्‍कूल के विद्यार्थियों ने देश-भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्‍तुती दी।

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सीसीएल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएमडी, निदेशक, सीवीओ एवं अन्य अतिथियों ने तीन रंगों वाले गुब्बारे उड़ाकर एकता और अखंडता का संदेश दिया।

इसके पूर्व निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने दरभंगा हाउस परिसर एवं गांधीनगर अस्‍पताल में ध्‍वजारोहण किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK