पिठोरिया। केनरा बैंक ने पिठोरिया बाजार टांड़ में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन बुधवार को किया। मुख्य अतिथि केनरा बैंक के महाप्रबंधक राकेश नैनवाल थे। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना और वित्तीय रूप से जागरूक बनाना है। छोटे-बड़े व्यावसायिक ऋण, शैक्षणिक ऋण, आवास ऋण, कृषि ऋण सहित महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए भी ऋण की सुविधा उपलब्ध है।
वहीं अपने बचत को बैंक में रखकर भी आय प्राप्त कर सकते हैं। डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत है। केवाईसी अपडेट रहने से खाता धारकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।

आंचलिक कार्यालय के महाप्रबंधक पी बालचंद्रा ने छोटे बचत योजनाओं, बीमा और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं और बचत की आदतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के तरीके भी समझाए।
शाखा प्रबंधक सुमित कुमार जारुहार ने ग्रामीणों को बताया कि खाता अपडेट रहने पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है। आपकी सतर्कता ही सुरक्षित बैंकिंग की कुंजी है।
मौके पर कई ग्रामीणों ने अपने आधार, पैन व अन्य दस्तावेज अपडेट कराए। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों के सवालों का जवाब पदाधिकारियों ने दिया।
मौके पर रि-केवाईसी 35, पीएमएसबीवाई 45, पीएमजेजेबीवाई 28 और पीएमजेडीवाई 15 हुआ। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य श्रावण गोप और मुखिया मुन्नी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK