रांची। केन्द्रीय मनोचिकित्सा संस्थान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित और जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना था।
शिविर का उद्घाटन सीआईपी के निदेशक डॉ. वी.के. चौधरी सीआईपी ने स्वयं रक्तदान कर किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का एक अमूल्य कार्य है। सभी नागरिकों को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में चिकित्सकों, नर्सों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और स्थानीय स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। शिविर का संचालन रिम्स के ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया, जिसमें सभी चिकित्सकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप जांच और सुरक्षित रक्त संग्रह की व्यवस्था की गई।
डॉ. चौधरी ने सभी रक्तदाताओं और आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन का उपहार है। हमारे समुदाय में सेवा की भावना और उत्साह देखकर हमें गर्व होता है।
इस शिविर का समन्वय डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक, मानसिक सामाजिक कार्य एवं रक्तदान शिविर नोडल अधिकारी ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK