बैंक किसी भी प्रकार के लोन के आवेदन लंबित नहीं रखें : डॉ ताराचंद

झारखंड
Spread the love

  • बैंक प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। इसमें बैंकों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम तिमाही में हासिल की गई उपलब्धि व द्वितीय तिमाही में हुई प्रगति पर चर्चा की। आवश्यक निर्देश बैंकों को दिये गये।

मौके पर कृषि, एमएसएमई, कुल अग्रिम, प्राथमिक क्षेत्र में एसीपी उपलब्धि, कृषि में अग्रिम, शिक्षा ऋण, बचत व निकासी अनुपात, केसीसी ऋण, एसएचजी लिंकेज, मुद्रा ऋण, एनपीए व रिकवरी मामलों, आकांक्षी जिला अंतर्गत वित्तीय समावेषण की स्थिति, जनसुरक्षा अभियान अंतर्गत उपलब्धि और री-केवाईसी के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। आवश्यक निर्देश दिये गये।

सीडी रेशियो बढ़ाये जाने के लिए सभी बैंकों कों गांवों में फाइनेंसियल लिटरेसी कैंप का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि यह अनुसूचित जनजातीय बहुल क्षेत्र है। आप सभी को गांवों में जाकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उन्हें दिये जाने की आवश्यकता है। लोगों के साथ संवेदनशील होकर कार्य करें।

उपायुक्‍त ने कहा कि किसी भी प्रकार के ऋण के आवेदन लंबित नहीं रखें। केसीसी के ऋण में क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए किसानों को दूसरे केसीसी ऋण भी लिये जाने के लिए प्रेरित करें। ऋण स्वीकृत करें। सौ फीसदी लोगों तक अपनी पहुंच बनायें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को जोड़ा जाए। अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाए। जेएसएलपीएस की स्वयं सहायता समूह को कृषि अवसंरचना कोष का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, रिजर्व बैंक के एजीएम अरविंद एक्का, उद्योग महाप्रबंधक रघुबर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, जिला परिवहन पदाधिकारी जया शंखी मुर्मू, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय तिर्की, एलडीएम नितिन किशोर, जेएसएलपीएस डीपीएम, बैंकों के महाप्रबंधक आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *