शिव पार्वती की सजीव झांकी के साथ निकली बाल कावड़ यात्रा

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • सभी चौक चौराहों पर किया गया स्वागत
  • भजनों की प्रस्तुति से माहौल हुआ शिवमय

रांची। श्री शिव बारात आयोजन झारखंड महासमिति ने 3 अगस्त को सुबह रातू रोड स्थित हरि ओम मंदिर (भक्ति चौक) से शिव पार्वती की सजीव झांकी के साथ बाल कावड़ यात्रा निकाली। यह कृष्णा नगर कॉलोनी के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा और श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंची। यहां दोनों कमेटियों ने यात्रा का स्वागत और प्रसाद वितरण किया।

श्री दुर्गा जागरण मंडली के पवन मनुजा और ज्योति अरोड़ा तथा सुरजीत मुंजाल ने पूरे रास्ते भर ‘ओम नमः शिवाय शंभु ओम नमः शिवाय…’ और ‘चल रे कांवड़िया शिव के धाम बोल बम बोल बम…’ एवं ‘सुबह सुबह ले शिव का नाम शिव आएंगे तेरे काम….’ जैसे कई भजन गाकर श्रद्धालुओं को खूब झूमाया। वातावरण को शिवमय कर दिया। पहाड़ी मंदिर के नीचे स्थित महाकाल मंदिर पहुंचकर बाल कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। यात्रा का समापन हुआ।

कांवड़ यात्रा में शामिल बच्चों को समिति की ओर से कांवड़ कलश,गेरुआ वस्त्र,पट्टा,नाश्ते का पैकेट,बिस्किट,पानी की बोतल एवं खिलौना दिए गए।

कावड़ यात्रा में रमेश सिंह, शंकर दुबे, अशोक यादव, दिलीप गुप्ता, गुलशन मिढ़ा, राजू काठपाल, जीतू अरोड़ा, अरुण जसूजा, नरेश मक्कड़, राजू सिन्हा, भोलू सिंह, सुनील जसूजा, पिया बर्मन, आशा मक्कड़, हर्षिता जसुजा, भारती काठपाल समेत अन्य शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK