
- राजस्व से जुड़ी समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। राजस्व एवं अंचल संबंधित जनसमस्याओं के शीघ्र निष्पादन के लिए अब प्रत्येक शनिवार को अंचल दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अभिनव पहल की शुरुआत 12 जुलाई को घाघरा प्रखंड से की गई। इस अवसर पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित स्वयं उपस्थित रहीं। उन्होंने शिविर में आए नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट स्थल पर ही त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराया।
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के पदस्थापन के बाद आयोजित जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण दिवस के दौरान प्राप्त आवेदनों में बड़ी संख्या अंचल संबंधित विषयों से जुड़ी रही है। अब तक ऐसे 120 से अधिक आवेदन केवल भूमि, दाखिल खारिज, राजस्व अभिलेखों में सुधार, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य अंचल सेवाओं से संबंधित प्राप्त हुए हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर उपायुक्त ने यह निर्देश दिया है कि जिला अंतर्गत सभी अंचलों में स्थानीय नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक शनिवार को अंचल दिवस का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों को बार-बार जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े।
उपायुक्त ने सभी नागरिकों से भी अपील की कि अंचल सम्बंधित किसी भी समस्याओं के निवारण के लिए अपने नजदीकी अंचल अधिकारी से संपर्क स्थापित करें। योजनाओं और विकास संबंधित कार्यों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रथम संपर्क स्थापित करें।
यदि प्रखंड स्तरों पर किसी आवेदनों का निष्पादन नहीं हो पाता है तो आप निःसंकोच जिला मुख्यालय आएं। उपायुक्त आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि अब प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को एलआरडीसी एवं एसडीओ द्वारा भी जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया जाएगा।
आज घाघरा प्रखंड में आयोजित अंचल दिवस में पूर्वाह्न 11 बजे से संध्या 5 बजे तक उपायुक्त द्वारा जनसुनवाई की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। शिविर में दाखिल खारिज से संबंधित दस आवेदनों का तत्काल समाधान कर उपायुक्त द्वारा लाभुकों के बीच शुद्धिपत्र वितरित किया गया। अपर समाहर्ता गुमला शशिंद्र बड़ाइक द्वारा मौके पर ही पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। भूमि प्रतिवेदन से संबंधित पंद्रह में से आठ आवेदनों का समाधान किया गया।
भूमि सत्यापन प्रतिवेदन के दो मामलों का भी निष्पादन किया गया। जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित तेरह-तेरह आवेदनों में से आठ-आठ मामलों का निष्पादन कर दिया गया। पारिवारिक सूची के लिए प्राप्त आवेदनों में से तीन, भूमि विवाद से संबंधित बाईस में से ग्यारह मामलों, पंजी दो सुधार के छह में से एक प्रकरण और विविध श्रेणी के पांच में से एक आवेदन का समाधान मौके पर ही किया गया
अंचल दिवस के इस पहले शिविर में जिला प्रशासन की टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही। मौके पर अपर समाहर्ता गुमला शशिंद्र बड़ाइक, राजीव रोशन, अंचल अधिकारी घाघरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित राजस्व विभाग से संबंधित सभी कर्मी व पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर की सफलता के लिए उपायुक्त ने अंचल अधिकारी एवं उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए उनके कार्य के प्रति आभार जताया।
आगामी कार्यक्रमों के अनुसार 19 जुलाई को गुमला, 26 जुलाई को सिसई, 2 अगस्त को जारी, 23 अगस्त को डुमरी, 30 अगस्त को चैनपुर, 6 सितंबर को रायडीह, 13 सितंबर को कामडारा, 20 सितंबर को बिशुनपुर, 27 सितंबर को पालकोट, 4 अक्टूबर को भरनो और 11 अक्टूबर को बसिया प्रखंड में अंचल दिवस का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में उपायुक्त अथवा जिले के वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK