सामाजिक बदलाव के प्रमुख वाहक बनें युवा : डॉ राजकुमार शर्मा

झारखंड
Spread the love

  • नामकुम ब्लॉक के खिजरी गांव में एनएसएस का विशेष शिविर शुरू
  • युवा देश एवं समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें : डॉ ब्रजेश

रांची। डोरंडा महाविद्यालय की एनएसएस इकाई एक, दो, तीन के तत्वावधान में ‘सात दिवसीय विशेष शिविर’ शुरू हुआ। इसका उद्घाटन समारोह 2 जुलाई, 2025 को नामकुम ब्लॉक स्थित खिजरी गांव में प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।

शिविर का शुभारंभ प्राचार्य,  एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कंचन मुंडा, डॉ एमलीन केरकेट्टा आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।

अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ राज कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक बदलाव के प्रमुख वाहक युवा होते हैं। युवाओं के अंदर रचनात्मक एवं सकारात्मक गुणों का विकास इस शिविर से प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि डोरंडा महाविद्यालय ने इस गांव को गोद लिया है तो इसके विकास एवं बदलाव में सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।

शिविर के मुख्य वक्ता आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि एनएसएस युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उचित माध्यम है। शिविर में प्रशिक्षित युवा देश एवं समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

शिविर के प्रमुख उदेश्यों और 7 दिवसीय गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कंचन मुंडा ने दिया। उन्‍होंने बताया कि इस शिविर में पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरुकता, स्वच्छता, नशा मुक्त अभियान, साक्षरता, सड़क सुरक्षा एवं लोक कल्याणकारी योजनाओ (भारत सरकार एवं झारखंड सरकार) का सर्वेक्षण आदि विषयों से एनएसएस के स्वयंसेवकों को जागरूक किया जाएगा। ग्रामीणों एवं बच्चों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एमलीन केरकेट्टा ने किया। समारोह को श्रीमती आरती कुजूर, शिक्षिका वीणा ने भी संबोधित किया।

शिविर में 150 एनएसएस के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। प्रथम दिन स्वच्छता एवं नशा मुक्ति का संदेश देते हुए जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।

शिविर को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः बॉबी कुमार, कंचन, जमील, अंश, ऋषभ, नायाब, वर्षा, शालिनी, अविनाश, प्रभात, जरीन, अनिशा, सोनम आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK