सावन मिलन महोत्सव में महिलाओं ने की मौज-मस्ती

झारखंड
Spread the love

रांची। स्टोरी लाइन इंडिया और आर्टिस्टिक एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में 13 जुलाई को बरियातु स्थित होटल में ‘सावन मिलन महोत्सव’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मौज-मस्ती, नाच-गाना, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गेम्स की व्यवस्था भी की गई है।

स्टोरी लाइन इंडिया की फाउंडर साधना कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं खुद के लिए जीना सीखें। सावन के इस खूबसूरत मौके को खुलकर सेलिब्रेट करें। कार्यक्रम के दौरान सावन ग्लोरी अवार्ड के माध्यम से प्रतिभागियों को सम्मानित गया।

आर्टिस्टिक एलायंस की संस्थापक स्वपना चटर्जी ने कहा, ‘जैसे मोर बरसात में अपने पंख फैलाकर नाचने लगता है, वैसे ही महिलाएं भी थोड़े से मौके में पूरी दुनिया को जी लेना चाहती हैं। इस कार्यक्रम के जरिए हम सबको एक ऐसा मंच देंगे, जहां वे पूरी आज़ादी से खुशियां मना सकें।‘

इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजिक कार्यकर्ता आशुतोष द्विवेद्वी, अवधेश ठाकुर, वसीम आलम, साबिर हसन , कुमार साहब, सिंधु बाला, आदित्य कुमार, आशीष रौशन आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK