पंप पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

झारखंड
Spread the love

  • अभिभावक मोटरसाइकिल या स्कूटी देकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजें
  • जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने दिये निर्देश

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दें। नियमित रूप से विभिन्न चौक-चौराहों व अन्य स्थल चयन कर वहां वाहन चेकिंग अभियान चलाएं। उक्‍त निर्देश उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दिए। वे 23 जुलाई को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बोल रहे थे। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जिले में मोटर वाहन अधिनियम का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया।

एनएच, एनएचआई व पथ प्रमंडल के अभियंता को अपने-अपने विभागों के खराब पथों की मरम्मति व गड्ढों को भरे जाने और झुके पेड़ों के टहनियों की छंटाई व सूखे पेड़ों की कटाई कराने का निर्देश दिया गया। सभी पथों में गतिसीमा से संबंधित साइनेज लगाये जाने का निर्देश दिया।

सभी थाना क्षेत्र में ड्रंक एंड ड्राईव से संबंधित जांच अभियान चलाये जाने व मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करनेवालों को नोटिस दिये जाने का निर्देश दिया गया। हिट एंट रन के मामले थानों से प्राप्त कर उसका निष्पादन कराये जाने का निर्देश दिया गया। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को बॉक्साइट की ढुलाई करते समय ट्रकों में बॉक्साइट को ढंक कर परिवहन किये जाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील है। लोग हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाएं। वाहन की गति निर्धारित गतिसीमा के अंदर हो। अभिभावक मोटरसाइकिल या स्कूटी देकर अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजें।

साथ ही, यातायात नियमों की जानकारी विद्यालयों में बच्चों को अवश्य दी जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों से जुर्माना वसूला जाए। जहां तहां बालू या चिप्स रख कर सड़क अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस दी जाय।

बैठक में सांसद के निजी सचिव आलोक साहू ने महिला महाविद्यालय के पास मुख्य पथ में गड्ढों को भरे जाने, अर्रू पुल के पास बने गड्ढों को भरे जाने, मुख्य पथों से सूखे पेड़ों को हटाये जाने, पतराटोली मुख्य पथ में स्पीड ब्रेकर, शंख पुल में गड्ढों को भरे जाने, अपर बाजार क्षेत्र में मुख्य पथ में अतिक्रमण आदि से संबंधित मामले रखे गये।

अन्य सदस्यों द्वारा पावरगंज चौक में स्पीड ब्रेकर के स्थान में परिवर्तन करने, विभिन्न एक्सीडेंट जोन में सीसीटीवी लगाये जाने, मैना बगीचा से अतिक्रमण हटाये जाने, लोहरदगा-पेशरार पथ में अत्यधिक स्पीड ब्रेकर समेत अन्य मामले उठाये गये व विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, डीटीओ सुधीर प्रकाश, सिविल सर्जन राजू कच्छप, उत्पाद अधीक्षक अनिल शर्मा, नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किड़ो, डीएसई अभिजीत कुमार, समिति के सदस्य नेसार अहमद, मनोज भगत, पवन गौतम समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *