
पूर्वी सिंहभूम। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के तत्वावधान में प्रखंड कमेटी के साथ जिला कार्यकारिणी का बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल, घाटशिला में रविवार को हुई। संघ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के वरीय शिक्षक प्रतिनिधि सुनील कुमार उपस्थित थे।
आयोजनकर्ता घाटशिला प्रखंड इकाई के अध्यक्ष रंजीत घोष ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विभिन्न शिक्षक समस्याओं को अतिथियों एवं जिला कमेटी के पदधारियों के समक्ष रखा। समाधान की मांग की।
बैठक को मुख्य रूप से शिव शंकर पोलाई, सरोज कुमार लेंका, अनिल प्रसाद, संजय कुमार, आशुतोष कुमार, संजय कुमार केसरी, अरुण कुमार ठाकुर, रंजित घोष, तापस कर्ण, राजकुमार रोशन, बासेत मार्डी, सुजीत कर्ण, सुनील कुमार सिंह, नवदीप करण, गोपीनाथ हांसदा आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर स्नेहाशीस भोल, मनोरंजन चटर्जी, प्रहलाद घोष, लक्ष्मीकांत, नवद्वीप करण, बुरान चन्द्र मुर्मू, सुजीत कर्ण, आशुतोष कुमार, सुनील कुमार सिंह, अरुण कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।
ये निम्न निर्णय लिये गये
संघ के संविधान के अनुसार जिला कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इस आलोक में जिला कमेटी का चुनाव करने का निर्णय लिया गया। चुनाव अगले दो महीने के अंदर कराया जाएगा। इसके पूर्व सभी प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया।
सभी प्रखंड कमेटी को निर्देश दिया गया कि वे अगले 2 महीने के अंदर अपनी कमेटी का चुनाव कराने के लिए शीघ्र प्रस्ताव जिला कमेटी को उपलब्ध कराएं।
बैठक स्थल से ही माझी महाल मवन में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों के समान MACP देने की मांग की गयी। संघ का जिला स्तरीय सेमिनार 24 अगस्त, 2025 को घाटशिला में होगा। इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने का आमंत्रण सौपा गया। उन्होने आमंत्रण स्वीकार करते हुए सहमति प्रदान किया।
शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने मध्याह्न भोजन के लिए चावल, बच्चों की पाठ्य पुस्तक, नोटबुक, स्कूल बैग एवं समय-समय पर प्राप्त अन्य सामग्री को विद्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की।
विद्यालय अवधि के बाद गुरु गोष्ठी आयोजित करने संबंधी निर्देश के आलोक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से विभागीय निर्देशानुसार गुरु गोष्ठी का आयोजन विद्यालय अवधि में ही करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय अवधि के बाद गुरु गोष्ठी आयोजित होने से विभागीय निर्देश का उल्लंघन हो रहा है।
संघ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई ने पिछले 6 माह के अंदर हुए विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रम, शिक्षक समस्याओं के समाधान के संबंध में जिला कमेटी के स्तर से किए गए प्रयास आदि की संक्षिप्त जानकारी दी। सभी शिक्षकों से चट्टानी एकता बनाए रखने की अपील की।
मुख्य अतिथि वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार ने शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि, ग्रेड 4 में प्रोन्नति और ग्रेड 4 में प्रोन्नति प्राप्त कर चुके शिक्षकों का वेतन निर्धारण, अंतर जिला स्थानांतरण, जिला स्तरीय सेमिनार की रूपरेखा आदि पर अपना विस्तृत विचार रखा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षकों को जुलाई से वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।
ग्रेड 4 में प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों को वेतन निर्धारण और जिला लेखा पदाधिकारी से सत्यापन के बाद वेतन का लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने आने वाले समय में शिक्षकों को हर चुनौती का सामना करने के लिए सांगठनिक रूप से तैयार रहने और अपनी एकता और मजबूती को बनाए रखने की अपील सभी शिक्षकों से की।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK