
चक्रधरपुर। श्री शीतला मंदिर कांवरिया संघ के सैकड़ों श्रद्धालु बाबा धाम की यात्रा पर बुधवार को रवाना हुए। सुबह 10 बजे न्यू बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में सभी कांवरियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की, जिसके पश्चात करीब 150 कांवरियों का जत्था बोल बम के जयकारों के साथ बाबाधाम के लिए प्रस्थान किया।
संघ के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचकर वहां गंगाजल उठाएंगे और पदयात्रा करते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे। जहां वे सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
यात्रा के दौरान कांवरिया जत्था बासुकिनाथ, काशी विश्वनाथ, अयोध्या आदि तीर्थ स्थलों पर भी दर्शन-पूजन करेगा। इस पावन यात्रा में संजय पासवान, संदीप साव, आकाश कसेरा, शंकर तांती, अमित कसेरा, जितेन्द्र चौहान, विजय साव, अनूप पंडित, बुलटन रवानी, सुभाष बोस, रवि प्रसाद, विक्की मिश्रा, गीता मिश्रा, गीता साव, राहुल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK