
- पावन व पवित्र श्रावणी मेला–2025 का उद्घाटन
संजय यादव
देवघर। मंत्री सुदिव्य कुमार, मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री संजय प्रसाद यादव विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह, विधायक देवेन्द्र कुंवर ने संयुक्त रूप से श्रावणी मेला-2025 का उद्घाटन किया। इस दौरान झारखंड सीमा पर स्थित दुम्मा कांवरिया पथ में श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक 11 वैदिक पुरोहितों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि पावन व पवित्र श्रावणी मेला का शुभारंभ आज से हो रहा है। शिव और शक्ति के निवास स्थान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाले मेले में कांवरियों की सेवा भगवान शिव की सेवा करने के समान है। देवतुल्य श्रद्धालु अच्छी स्मृति लेकर जाएं, इसके लिए सुविधाएं बेहतर करने की कोशिश सरकार और जिला प्रशासन ने की है।
मेला क्षेत्र को एआइ आधारित सिस्टम बनाया गया है। AI Chatbot, शिकायत निवारण के लिए क्यूआर कोड की सुविधा, बुजुर्ग, दिव्यांग व बच्चों के लिए RFID बैंड से ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की सुविधा सुनिश्चित की गयी है। कांवरिया पथ खिजुरिया से मानसरोवर तट स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स तक फूट ओवरब्रिज बनाने की योजना है, ताकि सर्कुलर रोड को पार करने में भक्तों को आ रही परेशानी को दूर किया जा सके। इसके बन जाने से झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने का एक डेडिकेटेड कांवरिया पथ हो जाएगा। इससे भक्तों के साथ साथ शहर की यातायात व्यवस्था और आमजन की परेशानी भी कम हो जाएगी।
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सब मिलकर मेला को सफल बनाएंगे। बाबा की कृपा से बारिश हो रही है। इससे भक्तों के साथ साथ किसानों को भी फायदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का सफलता से आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।
मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि नगर विकास मंत्री और जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम का किया है, जिससे कांवरिया सुखद अनुभव के साथ यहां से लौटेंगे यह भरोसा है।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सुलभ, सुरक्षित जलार्पण की व्यवस्था के अलावा देवतुल्य श्रद्धालुओं ही हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा जाएगा, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालु एक अच्छा अनुभव लेकर प्रस्थान करें। श्रद्धालुओं को नई अनुभूति प्रदान करने के उद्देश्य से शिवलोक परिसर में भव्य प्रदर्शनी और सांस्कृतिक मंच का निर्माण कराया गया है। मेले में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन भी आज संध्या 7.30 बजे से किया जा रहा है।
मौके पर पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, मुन्नम संजय, संजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK