शिक्षकों की 31 जुलाई तक होगी प्रोन्‍नति, धरना-प्रदर्शन स्‍थगित

झारखंड
Spread the love

पलामू। उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने 19 जुलाई,2025 को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्‍थगित कर दिया। अजाप्टा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे और महासचिव अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से कार्यालय में भेंट की। पदरिक्तता के सापेक्ष में स्नातक प्रशिक्षित के वेतनमान में होने वाली प्रोन्नति की अद्यतन स्थिति के बारे में पूछा।

उपायुक्त ने कहा कि इस संदर्भ में उपविकास आयुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक दोनों को स्पष्ट दिशा निर्देश दे दिया गया है। तकनीकी अड़चनों के कारण गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। इसका समाधान करने की पहल की जा रही है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि 31 जुलाई ’25 तक प्रोन्नति हो जायेगी। इस दिशा में विभाग तत्परता से काम कर रहा है।

आजप्‍टा ने कहा कि 31 जुलाई तक प्रोन्नति नहीं होने पर अगस्त के पूर्वार्द्ध में धरना प्रर्दशन किया जाएगा। मिलने वालों में जिला संयुक्त सचिव विनय मांझी, पड़वा मोड़ अध्यक्ष नागेश कुमार, विश्रामपुर सचिव मुमताज अंसारी, हैदरनगर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, राकेश पाठक, रविन्द्र चौधरी सहित अन्य शिक्षक थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK