हुसिपी जंगल में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

झारखंड अपराध
Spread the love

  • 18 हजार डेटोनेटर बरामद कर किए गए नष्ट

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हुसिपी के जंगली-पहाड़ी इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली थी कि भाकपा (माओवादी) संगठन के उग्रवादियों द्वारा क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखी गई है, जिससे सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके।

इस सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। अभियान के दौरान ग्राम हुसिपी के निकट घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 18,000 डेटोनेटर बरामद किए गए।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता की मदद से इन सभी डेटोनेटरों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नक्सलियों के मंसूबों पर भारी चोट है और आगे की जांच व कार्रवाई जारी है। इस अभियान से सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है। क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK